Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर सनातनियों से प्रश्न किया जाता है आप मूर्ति

अक्सर सनातनियों से प्रश्न किया जाता है 
आप मूर्ति पूजा क्यों करते हो ?

मैं जो समझी उस हिसाब से उत्तर

एक गर्भवती महिला जब नही दिखने 
वाले बच्चें को जन्म देती है तो उस 
निराकार बच्चें पे माता पिता या अन्य 
किसी का ध्यान नहीं जाता और कोई 
उत्तरदायित्व नहीं होती परंतु जब वही 
महिला दिखने वाले बच्चे को जन्म देती है
तो उस बच्चे के माता पिता के संग संग
सभी का ध्यान जाता है और सभी अपने
 उत्तरदायित्व को पूरा करने में जुट जाते है

तो यही धारणा मूर्ति पूजा पद्धति के लिए भी है
 मतलब निराकार स्वरूप को आकार रूप दे 
कर उस ईश्वर की आराधना करना ही
मूर्ति पूजा है जो सही है

©Pratibha Chaudhry (PC)
  मूर्ति पूजा क्यों?

मूर्ति पूजा क्यों? #विचार

264 Views