Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज आसमां में एक भी तारे नहीं है, बादलों ने जो आसम

आज आसमां में एक भी तारे नहीं है, 
बादलों ने जो आसमां को ढक रखा हैं, 
ये काले काले बादल और ये ठंडी- ठंडी हवाएं, 
होंगी बारिश ऐसा आसार लग रहा हैं...!

अरे अरे! देखो एक तारा दिखा मुझे, 
फिर जा समा गया बादलों में,
लगता हैं नुका- छिपी का खेल...खेल रहा हैं, 
होंगी बारिश ऐसा आसार लग रहा हैं....! 

😇😇

©Sweety mehta
  #sunflower #kuchbhi#barsat