White चेहरे की हसी दिखावट सी हो रही है। असल जिंदगी से बगावत सी हो रही है।। मेरी कहानी कोई कहावत सी हो रही है। चलते-चलते अब थकावट सी हो रही है।। दूरी बढ़ती जा रही है मंजिल चलती जा रही है। शब्द कम पड़ रहे हैं मेरी बातों में भी।। खामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है!! ©dixit_love_ #love_shayari #jhooti_muskaan #jindhi #khaamoshawaj