दो दीवानों को मिला दो, ना जुदा करो, ना तफ़रीक़ करो, इक इबादत यह भी हैं, खिदमत-ए-खलक करों। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तफ़रीक़" "tafriiq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बिछड़ना, अलगाव, घटाव आशीर्वाद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है separation, subtraction, discrimination. अब तक आप अपनी रचनाओं में बिछड़ना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तफ़रीक़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - बहुत आसान है मुश्तरका दिलों में तफ़रीक़ बात तो जब है बिछड़ों को मिलाया जाए