*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“16/7/2021”*📚 ✨*“शुक्रवार”*🌟 “ज्ञान” वही जो “असत्य” से “सत्य” की ओर ले जाए, “प्रकाश” वही जो “अंधकार” से “ज्योति(रोशनी)” की ओर ले जाए, “जीवन” वही जो “मृत्यु” से “अमर्त्य” की ओर ले जाए, आप किसी “वृक्ष” को देखिए “अनेक वर्षों” तक “जीवन” जीता है क्यों ? क्योंकि वह “बांटना” जानता है, अपने “बीजों” को बांटता है इस “धरा” को देता है, वो “बीज” जो “अंकुर” बनते है एक नए “वृक्ष” को “जन्म” देते है केवल “बांटने” से एक “वृक्ष” “जीवनदान” दे पाता है, यदि कोई व्यक्ति “ज्ञान” बांटना सीख जाए,यदि “प्रकाश” किरणों को बांटना सीख जाए,कोई “व्यक्ति” जीवन में “सुख बांटना” सीख जाए,तो वो “मरके” भी कभी नहीं “मर” सकता, इस “बांटने का सुख” ही कुछ और है, तो आप भी इस “सुख” को “अनुभव” किजिए और “सदैव प्रसन्न” रहिए... *“अतुल शर्मा 🖋️📝* ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“16/7/2021”*📚 ✨ *“शुक्रवार”*🌟 #“ज्ञान” #“असत्य”