इसमें झाँक कर तो देखो, इक दफ़ा मिलेगा हमारे मन में तुम्हारे लिए बेइंतहा प्यार, और वफ़ा नहीं रहते अब हम परेशान जब से लगा है दिल में हमारे, तुम्हारी मोहब्बत का पहरा बसा रखा है हमने यहाँ, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा ♥️ Challenge-823 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।