Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे प्रेम का श्रंगार किया है मेने अब कोई और श्रृ

तेरे प्रेम का श्रंगार किया है मेने 
अब कोई और श्रृंगार मायने नही रखता।
तेरी मौहब्बत की सुहागन बनना पसंद है मुझे ।
गहनों मे खुदको बाधना मायने नही रखता ।
तेरे नाम का रोली चंदन ही काफी है मेरे माथे पर।
मेरा चाँद सी विदियाँ सजाना मायने नही रखता।
मै सतरंगी चूनर ओढ़ कर बनी हूँ तेरी सुहागन ।
मेरा सिर्फ लाल जोड़ा पहनना , मायने नही रखता।
शिव बनके बसे हो मेरे ज़हन मे तुम ,
तुझे सिर्फ सुहाग कहना मायने नही रखता ।

©Hema Shakya #shuhagan
#hemashakyaquotes #hemashakya #hema_thedreamfairy vineetapanchal Laxmi Singh Kundan Dubey Sameer sahab Niaz (Harf)
तेरे प्रेम का श्रंगार किया है मेने 
अब कोई और श्रृंगार मायने नही रखता।
तेरी मौहब्बत की सुहागन बनना पसंद है मुझे ।
गहनों मे खुदको बाधना मायने नही रखता ।
तेरे नाम का रोली चंदन ही काफी है मेरे माथे पर।
मेरा चाँद सी विदियाँ सजाना मायने नही रखता।
मै सतरंगी चूनर ओढ़ कर बनी हूँ तेरी सुहागन ।
मेरा सिर्फ लाल जोड़ा पहनना , मायने नही रखता।
शिव बनके बसे हो मेरे ज़हन मे तुम ,
तुझे सिर्फ सुहाग कहना मायने नही रखता ।

©Hema Shakya #shuhagan
#hemashakyaquotes #hemashakya #hema_thedreamfairy vineetapanchal Laxmi Singh Kundan Dubey Sameer sahab Niaz (Harf)
hemashakya2698

Hema Shakya

New Creator
streak icon1