तेरे प्रेम का श्रंगार किया है मेने अब कोई और श्रृंगार मायने नही रखता। तेरी मौहब्बत की सुहागन बनना पसंद है मुझे । गहनों मे खुदको बाधना मायने नही रखता । तेरे नाम का रोली चंदन ही काफी है मेरे माथे पर। मेरा चाँद सी विदियाँ सजाना मायने नही रखता। मै सतरंगी चूनर ओढ़ कर बनी हूँ तेरी सुहागन । मेरा सिर्फ लाल जोड़ा पहनना , मायने नही रखता। शिव बनके बसे हो मेरे ज़हन मे तुम , तुझे सिर्फ सुहाग कहना मायने नही रखता । ©Hema Shakya #shuhagan #hemashakyaquotes #hemashakya #hema_thedreamfairy