Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa अह्सास के साय में परिंदा मैं अकेला था तूने उस

Maa  अह्सास के साय में परिंदा मैं अकेला था
तूने उसे खुला आसमान दे दिया.
                           
मेरी माँ यहां तो निर्मल जल भी 
खिलने नहीं देता PANKAJ को 
 और तूने मात्र अपने एक स्पर्श से
कई कलियों को महका दिया.. 

लाख कष्ठ सहे तूने मेरे लिय 
पर तेरे आँख से अंशु ना आए है 
कांटो पर चलकर तूने सीढीया
मेरे लिय बनाये है............ 

झूट भरे इस दुनिया में सब छोड़ गए 
तब मैंने तेरे साया अपने ऊपर पाया है 
माँ मुझे लगता है ना कोई तेरा धर्म ना कर्म 
तू तो मेरे हर उम्मीद की किरण है......... 

लाख कीमत लागये कोई तेरे ममता का 
पर मुझे लगता है कोई चीज़ नहीं दुनिया 
मे जो तेरा कर्ज चुकता कर जायगा 
असमंजस में पड़े मेरे मन को तेरे 
अल्वा कौन खुस कर पाएगा!!! 
--pankaj tandan #Mother #nojotohindi #mothersday #meridaiyari  Sher-o-shayari pooja yadav अंकित कुमार ✍️  Mohd Aszad    🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 Jassi Saab
Maa  अह्सास के साय में परिंदा मैं अकेला था
तूने उसे खुला आसमान दे दिया.
                           
मेरी माँ यहां तो निर्मल जल भी 
खिलने नहीं देता PANKAJ को 
 और तूने मात्र अपने एक स्पर्श से
कई कलियों को महका दिया.. 

लाख कष्ठ सहे तूने मेरे लिय 
पर तेरे आँख से अंशु ना आए है 
कांटो पर चलकर तूने सीढीया
मेरे लिय बनाये है............ 

झूट भरे इस दुनिया में सब छोड़ गए 
तब मैंने तेरे साया अपने ऊपर पाया है 
माँ मुझे लगता है ना कोई तेरा धर्म ना कर्म 
तू तो मेरे हर उम्मीद की किरण है......... 

लाख कीमत लागये कोई तेरे ममता का 
पर मुझे लगता है कोई चीज़ नहीं दुनिया 
मे जो तेरा कर्ज चुकता कर जायगा 
असमंजस में पड़े मेरे मन को तेरे 
अल्वा कौन खुस कर पाएगा!!! 
--pankaj tandan #Mother #nojotohindi #mothersday #meridaiyari  Sher-o-shayari pooja yadav अंकित कुमार ✍️  Mohd Aszad    🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 Jassi Saab