कुछ लोगों का नाम पवित्र और कर्म दुश्चरित्र वाला होता हैं। जैसे #इन्द्र नाम देवता का हैं और कर्महीन मनुष्य रख लेता हैं.... ©Prerna Singh लाइफ कोट्स जिंदा लाशों के बारे में पढ़ते पढ़ते बड़ी हो गई और इतनी बड़ी हो गई कि वक्त ही कम पड़ गया। इतनी बड़ी कैसे हो गई????? पता ही नहीं चला सुबह ,दोपहर , शाम और फिर अंधेरा हो गया.... घर के कोने में पड़ी आईना में लोग सजते संवारते और फिर चल देते...अब जरूरत नहीं तो धुल में अटी पडी़ रहती हैं.... कबाड़ियों से बातें की जा रही थी उठा ले जाने की, कोई नई डिजाइन का नया आ जाएगा उसकी जगह पर ..... नई में दिलचस्पी सब को रहती है ....