भोपाल रियासत का हूँ नही पर लिखता भोपाली हूँ झरनों और सफ़ेद शेरों के शहर रीवा रियासत से हूं भोपाल रियासत का हूँ नही पर लिखता भोपाली हूँ रीवा रियासत का रहने वाला सफ़ेद शेरों के शहर से हूँ यही रियासत है जिसने दुनिया को पहला सफ़ेद शेर दिया जिसको मोहन नाम दिया गया था । आज उसी के वंसज पूरी दुनिया मे है , और ये वही शहर है जहाँ पर जलालुद्दीन अकबर का बचपन गुज़रा , 7 साल तक इसी रियासत में रहकर अपने बचपन को जिया है अकबर ने , रीवा में कुल 10 वाटर फॉल है जिसे जल प्रपात कहा जाता है ।। शहर का नाम गुमनामी है क्योंकि राजवाड़ा बंसज मुम्बई में जाके बस गए और नेताओं ने इसे चूस लिया , चूस कर वो नेताओ ने बड़े बड़े शहर में अपना घर बना लिया ।।