Nojoto: Largest Storytelling Platform

महामारी का डर, कहीं ज्यादा कहीं कम ! समझने की शक्त

महामारी का डर, कहीं ज्यादा कहीं कम !
समझने की शक्ति, क्यूं खो रहे हैं हम?
कई प्रकार की भ्रांतियां फैला रही भ्रम !
भ्रमजाल के साये में सिमट, जी रहे हम !!

आज महामारी की न है कोई दवा !
सुदृढ़ देह चाहे व्यायाम व शुद्ध हवा !!
।न जाने क्यूं किसने लगा दी पाबंदियां ?
महामारी के हव्वा किसने क्यूं खड़ा किया ?

दिल्ली उच्च न्यायालय निजी कार में 
अकेले को भी मास्क की दी हिदायत !
रोज़ प्रसारणों  में देख रहे हैं सभी 
राजनैतिक जलसों में जारी सारी हिमाकत !!

कानून सब के लिए बराबर,
ये किताबों में लिखा रह गया है ।
कानून पर भी मनमाने अमल का साया,
इतर इतर मंडराने लग गया है ।।

©Ashok Mangal #महामारी 
#AaveshVaani
महामारी का डर, कहीं ज्यादा कहीं कम !
समझने की शक्ति, क्यूं खो रहे हैं हम?
कई प्रकार की भ्रांतियां फैला रही भ्रम !
भ्रमजाल के साये में सिमट, जी रहे हम !!

आज महामारी की न है कोई दवा !
सुदृढ़ देह चाहे व्यायाम व शुद्ध हवा !!
।न जाने क्यूं किसने लगा दी पाबंदियां ?
महामारी के हव्वा किसने क्यूं खड़ा किया ?

दिल्ली उच्च न्यायालय निजी कार में 
अकेले को भी मास्क की दी हिदायत !
रोज़ प्रसारणों  में देख रहे हैं सभी 
राजनैतिक जलसों में जारी सारी हिमाकत !!

कानून सब के लिए बराबर,
ये किताबों में लिखा रह गया है ।
कानून पर भी मनमाने अमल का साया,
इतर इतर मंडराने लग गया है ।।

©Ashok Mangal #महामारी 
#AaveshVaani
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator