भीष्म पितामह जी कहते हैं कि अर्जुन महाबुद्धिमान अनेक दिव्य अस्त्रों का ज्ञान रखते हैं। परन्तु वे मेरे सामने आकर कभी प्रगट रूप से युद्ध नही कर सकते । अर्जुन कि ही भाँति में चाहू तो अपने शस्त्रों के बल से देवता, मनुष्य असुर तथा राक्षसो सहित इस सम्पूर्ण जगत को क्षणभर में निर्जीव बना दू ©KhaultiSyahi #Mahabharat #Mahabharata #bhishma #Pitamah #krishna_flute #krsns #khaultisyahi #morality