कांग्रेस की रामायण - 7 कांग्रेस भी मन की बात का अनुसरण कर रही है ! सोनिया गांधी उदयपुर चिंतन शिविर में मन की बात कह रही है !! कांग्रेस ज़मीन पर टिकी न होकर, ऊपर से लटक रही है ! निस्वार्थ कार्यकर्ताओं की सुनवाई का कोई जरिया ही नहीं है !! सोनिया जी ने सही कहा पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है ! उस कर्ज़ को लौटाने का समय आ गया है !! ये बात बड़े छोटे नेताओं से कही जा सकती है ! परंतु राजनीत में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है !! कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है ! गत तीन दशकों से कार्यकर्ता मनोबल खो रहा है !! नेता कार्यकर्ता को गुलाम समझने लगे हैं ! सच्चे खुद्दार कार्यकर्ता घर में बैठे रहने लगे हैं !!... (... अनवरत अनुशीर्षक में पढ़े ) ...Quote के आगे.. राहुल जी ने कहा था, आखिरी पंक्ति के कांगेसी को भी टिकट मिलेगा ! टिकट की लालसा वाला तो स्वार्थ से सना ही मिलेगा !! निस्वार्थ कार्यकर्ता मान सम्मान चाहता है ! निस्वार्थ कार्यकर्ता जनहित बहाली चाहता है !! कांग्रेस में ये कोई नहीं समझता है ! कांग्रेस का ग्रेस अब नाममात्र बचा है !!