White सफ़र में तन्हाई का सहारा हैं यादे दिल का हसीं नज़ारा है यादे होती है कितनी बेशुमार ये यादे कभी खुशी तो कभी गम का किनारा है यादे कोई है कितना खास तुम्हारे लिए बस उसी का एक इशारा हैं यादे स्वाद और जायका भी होता है यादों को कभी मीठा कभी तीखा चटखारा है यादे यादों से जुदा तू भी नहीं मैं भी नहीं सभी ने बांधे रखा वो पिटारा है यादे ©Ravikant Dushe #good_night