ज़िन्हार-ए-दिल मुमकिन नहीं किसी के लिए मोहब्बत का उसमें कभी ना कभी दाख़िल होना लाज़मी है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़िन्हार" "zinhaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बचाव, रक्षा, सुरक्षा, ध्यान, ख़्याल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है care, protection. अब तक आप अपनी रचनाओं में ध्यान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़िन्हार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ऐ दिल रज़ा-ए-ग़ैर है शर्त-ए-रज़ा-ए-दोस्त ज़िन्हार बार-ए-इश्क़ उठाया न जाएगा