Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस दिन उस समय उस घड़ी तकती रही मैं उसको एकटक जैसे भ

उस दिन
उस समय
उस घड़ी
तकती रही मैं उसको एकटक
जैसे भर लेना चाहती थी
उसकी छवि को
अपनी आँखों के कसोरों में
जैसे भर जाता है बारिश का पानी
सूखी धरा में...
समा लेना चाहती थी
उसके अस्तित्व को
अपने वजूद में
ताकि न हो सकें फिर कभी
पृथक हम
जैसे समा लेता है वृक्ष का सूखा तना
बरसते पानी को अपने में
फैला देता है
अपने पूरे शरीर में....
मैं भी चाहती थी
कुछ ऐसा ही 
पर...
मैं बस..
चाहती ही रही....
🌹
 #mनिर्झरा 
उस दिन
उस समय
उस घड़ी
तकती रही मैं उसको एकटक
जैसे भर लेना चाहती थी
उसकी छवि को
अपनी आँखों के कसोरों में
उस दिन
उस समय
उस घड़ी
तकती रही मैं उसको एकटक
जैसे भर लेना चाहती थी
उसकी छवि को
अपनी आँखों के कसोरों में
जैसे भर जाता है बारिश का पानी
सूखी धरा में...
समा लेना चाहती थी
उसके अस्तित्व को
अपने वजूद में
ताकि न हो सकें फिर कभी
पृथक हम
जैसे समा लेता है वृक्ष का सूखा तना
बरसते पानी को अपने में
फैला देता है
अपने पूरे शरीर में....
मैं भी चाहती थी
कुछ ऐसा ही 
पर...
मैं बस..
चाहती ही रही....
🌹
 #mनिर्झरा 
उस दिन
उस समय
उस घड़ी
तकती रही मैं उसको एकटक
जैसे भर लेना चाहती थी
उसकी छवि को
अपनी आँखों के कसोरों में