Nojoto: Largest Storytelling Platform

रचनाधर्मिता का अर्थ आज अनर्थ के साथ आविष्ट है कच्च

रचनाधर्मिता का अर्थ आज अनर्थ के साथ आविष्ट है
कच्ची पक्की कुछ भी लिखना लेखकीय धर्म मानते हैं
सृष्टि बीज की महक रचना ना अवशोषित करे
वैसी रचना को श्रेष्ठ लेखक  बंजर भूमि मानते हैं
इधर शब्द उगे, मानस में उधर हलचल  सी मच गई
मथानी ने हृदय मथा, प्रतिफल "प्रेम"को सब मानते हैं
शैलेश मटियानी के प्राक्कथन संवेदना के पर्याय बन गए
पांडेय बेचन शर्मा "उग्र"को सब कोई मानते हैं
पचास साठ साल बाद भी इन दोनों की रचना जीवित है
इसे ही रचनाधर्मिता निभाना लेखक मानते हैं।

©Rohini Singh
  #baisakhi