Nojoto: Largest Storytelling Platform

यौवन की दहलीज पर जब दस्तक देती है बेटी बुढ़ापे की

यौवन की दहलीज पर
जब दस्तक देती है बेटी
बुढ़ापे की ओर 
अग्रसर होता है पिता
उम्र के साथ साथ 
बढ़ती जाती है दूरी...
बड़ी होती बिटिया
अब कंधे की जिद्द नहीं करती
उंगली पकड़ चलना छूट गया
मौन की घड़ियां लंबी हो चली 
मन की बातें मन में ही रखने लगी...
कुछ कहने से पहले 
सोचना शुरू कर दिया है
पहले सी मस्ती अब नहीं करती
मोबाइल में व्यस्त रहना सीख लिया है...
रंगीन दुनियाँ की चकाचौंध में
आंखों में चमक लिए घूम रही
चकाचौंध के पीछे की 
हकीकत से वाकिफ पिता
व्याकुल हो रहा है...
बेटियां जब बड़ी होती हैं
पिता बूढ़ा हो जाता है...

©Mini Upadhyay #papakipari, #papakiladli, #Nojoto, #Douther #ek_alfaaz🖤, #mere_alfaz,
यौवन की दहलीज पर
जब दस्तक देती है बेटी
बुढ़ापे की ओर 
अग्रसर होता है पिता
उम्र के साथ साथ 
बढ़ती जाती है दूरी...
बड़ी होती बिटिया
अब कंधे की जिद्द नहीं करती
उंगली पकड़ चलना छूट गया
मौन की घड़ियां लंबी हो चली 
मन की बातें मन में ही रखने लगी...
कुछ कहने से पहले 
सोचना शुरू कर दिया है
पहले सी मस्ती अब नहीं करती
मोबाइल में व्यस्त रहना सीख लिया है...
रंगीन दुनियाँ की चकाचौंध में
आंखों में चमक लिए घूम रही
चकाचौंध के पीछे की 
हकीकत से वाकिफ पिता
व्याकुल हो रहा है...
बेटियां जब बड़ी होती हैं
पिता बूढ़ा हो जाता है...

©Mini Upadhyay #papakipari, #papakiladli, #Nojoto, #Douther #ek_alfaaz🖤, #mere_alfaz,