Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी भी एक राह ही तो है जिस पर चलते हुये मिलते ह

ज़िंदगी भी
एक राह ही तो है
जिस पर चलते हुये
मिलते हैं अनुभव
कुछ खट्टे कुछ मीठे
बहुत सी यादों की
कतरन....
जिनसे कोई
पोशाक तो नहीं बन सकती
मगर फिर भी
खाली समय में
गाहे - बगाहे
उलट देती हूँ
यादों के झोले से
कतरन...
रंग -बिरंगी
कटी -फ़टी
कतरन जोड़ने की
अंतहीन कोशिश...
फेंकते भी तो नहीं बनता
क्या पता किसी रोज
आ पहुंचे मेरे पास
कोई ढूंढता हुआ
अपनी यादों की कतरन

©करिश्मा ताब
  #sunrisesunset
#nojotohindi
#कतरन #poterylover