💜💙💚💛🧡सुकून के पल🧡💛💚💙💜 फुर्सतें बैठी हैं बड़ी फुर्सत से फुर्सत के इंतजार में जिंदगी गुजार दी उलझकर रिश्तों की जीत हार में।। खुश हैं आज भी हम बह रही है जिंदगी अपनी बयार में सब कुछ भूल कर हम भी अब जी रहें हैं सुकून के पल प्यार में।। सारी उम्र गवा दी जिनके लिए क्यों रोएं अब उनके इंतजार में वो चला रहे हैं अपनी जिंदगी तो हम भी जीवन गुजारेंगे अब बहार में।। सुकून भरी फुर्सत में जिएंगे क्यों मनाएं शोक रिश्तों की हार में अब जिएंगे खुलकर जिंदगी हम भी देखेंगे रब अब अपने यार में।। ❤️🧡💛💚💙💜❤️🧡💛💚💙💜❤️🧡💛 ✍️ ©Ankur Mishra 💛🧡सुकून के पल🧡💛 फुर्सतें बैठी हैं बड़ी फुर्सत से फुर्सत के इंतजार में जिंदगी गुजार दी उलझकर रिश्तों की जीत हार में।। खुश हैं आज भी हम