Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी सफर है कुछ खट्टी कुछ मीठी खूबसूरत यादो का

जिंदगी सफर है कुछ खट्टी कुछ मीठी
 खूबसूरत यादो का
न जाने कितनी दुआएं कबूल हुई है
 और न जाने कितने ख्वाब बिखरे हैं 
और कितने सपने टूटे हैं 
फिर भी जिंदगी हर सुबह 
एक नई उम्मीद जगाती है 
दिल उम्मीद का पंख लगाकर फिर से
 मंजिल की खोज में उड़ जाता है

©Pushpa Rai...
  #उम्मीदकापरिंदा #जिंदगीखूबसूरतहै 
#हिम्मत #सकारात्मकविचार #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स #प्रेरक_विचार