Nojoto: Largest Storytelling Platform

""पलायन "" लोग चले जाते हैं पर यादों का पलायन नह

""पलायन ""

लोग चले जाते हैं पर 
यादों का पलायन नहीं होता ,
बातें भूल जाते हैं सब पर 
जख़्मों का पलायन नहीं होता ।

नहीं होता पलायन दिल से
उस पहली मुलाकात का ,
मोहब्बत से लबरेज़ 
जज़्बात का पलायन नहीं होता ।

आदतों का मोह
जब तब छूट भी जाए ,
पर कभी वासनाओं का 
सोच से पलायन नहीं होता ।

पुरुषार्थ से सामना कर
सामने खड़ी समस्याओं का ,
जीवन से कभी उम्मीदों का 
पलायन नहीं होता ।
कभी नहीं होता ।

©पूर्वार्थ
  #पलायन