Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या होता है एकतरफ प्यार??? मन में बड़ी उत्सुकता ह

क्या होता है एकतरफ प्यार???
मन में बड़ी उत्सुकता होती है किसी भी topic को 
पूरी तरीके से जानने की
इसे शौक कहिए जुनून कहिए या नई नई बातो को सीखने की ललक...
इसे जानना कठिन तो बहुत है लेकिन सामान्य भाषा में इसे हम किसी व्यक्ति विशे
ष के प्रति आकर्षण की भावना भी कह सकते है
आमतौर पर जब कोई शक्स किसी व्यक्ति से अपने प्रेम का इजहार नहीं कर पाता 
उस व्यक्ति तक ही सीमित रह जाता है
इसे भी एकतरफ प्यार one sided love कहा जा सकता है...
कई कहानियों में पढ़ा है कि एकतरफा प्रेम में बहुत ताकत होती है 100%सिर्फ हमारा
 हक होता है और हम स्वतंत्र होते है हम जी सकते है
लेकिन नहीं दोस्तों इसमें आधा सच है आधा झूठ
हम जी नहीं सकते अगर समय रहते अपनी भावनाओं को
 डायवर्ट नहीं किया तो 
क्यूंकि इसमें सारे आसुं सारे दर्द सारी स्वतंत्रता हमारी ही होती है और किसी
 भी रिश्ते को 100% नहीं निभा सकते
ये फीलिंग्स ज़हर बन जाती है और हमें तोड़कर रख देती है
हम सिर्फ ढांचा मात्र रह जाते अंदर से पूरे खोखले..
इसलिए दोस्तों,,
अगर हमारे,आपके मन में ऐसी भावनाएं आई भी है और सामने से कोई 
possibility नहीं दिखती तो फिर क्या 
जस्ट chill yar😊😊
हम इंसान है और हम क्या नहीं सकते बस इसी सोच को बढ़ावा दो और उस
 भावना उस जुनून को डायवर्ट करो अपने पहले प्यार (पैरंट्स) की तरफ 
और जुट जाओ उनके लिए खुशियां तलाशने को 
उनके सामने पूरे करने को
और देखना आपके सफल होते ही 
सब कुछ अच्छा लगने लगेगा 
जो ज़हर आपके अंदर बनने वाला था
वो अमृत बनकर आप और आपके पैरेंट्स की खुशियों को उमर भर बढ़ाएगा .

©kavita Shukla #एकतरफा_प्यार 

#selflove
क्या होता है एकतरफ प्यार???
मन में बड़ी उत्सुकता होती है किसी भी topic को 
पूरी तरीके से जानने की
इसे शौक कहिए जुनून कहिए या नई नई बातो को सीखने की ललक...
इसे जानना कठिन तो बहुत है लेकिन सामान्य भाषा में इसे हम किसी व्यक्ति विशे
ष के प्रति आकर्षण की भावना भी कह सकते है
आमतौर पर जब कोई शक्स किसी व्यक्ति से अपने प्रेम का इजहार नहीं कर पाता 
उस व्यक्ति तक ही सीमित रह जाता है
इसे भी एकतरफ प्यार one sided love कहा जा सकता है...
कई कहानियों में पढ़ा है कि एकतरफा प्रेम में बहुत ताकत होती है 100%सिर्फ हमारा
 हक होता है और हम स्वतंत्र होते है हम जी सकते है
लेकिन नहीं दोस्तों इसमें आधा सच है आधा झूठ
हम जी नहीं सकते अगर समय रहते अपनी भावनाओं को
 डायवर्ट नहीं किया तो 
क्यूंकि इसमें सारे आसुं सारे दर्द सारी स्वतंत्रता हमारी ही होती है और किसी
 भी रिश्ते को 100% नहीं निभा सकते
ये फीलिंग्स ज़हर बन जाती है और हमें तोड़कर रख देती है
हम सिर्फ ढांचा मात्र रह जाते अंदर से पूरे खोखले..
इसलिए दोस्तों,,
अगर हमारे,आपके मन में ऐसी भावनाएं आई भी है और सामने से कोई 
possibility नहीं दिखती तो फिर क्या 
जस्ट chill yar😊😊
हम इंसान है और हम क्या नहीं सकते बस इसी सोच को बढ़ावा दो और उस
 भावना उस जुनून को डायवर्ट करो अपने पहले प्यार (पैरंट्स) की तरफ 
और जुट जाओ उनके लिए खुशियां तलाशने को 
उनके सामने पूरे करने को
और देखना आपके सफल होते ही 
सब कुछ अच्छा लगने लगेगा 
जो ज़हर आपके अंदर बनने वाला था
वो अमृत बनकर आप और आपके पैरेंट्स की खुशियों को उमर भर बढ़ाएगा .

©kavita Shukla #एकतरफा_प्यार 

#selflove