Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तेरे अश्को के हर बूंद को पी लूंगी हाँ,मैं तुझम

मैं तेरे अश्को के
हर बूंद को पी लूंगी
हाँ,मैं तुझमें मिल कर
तुम में जी लूंगी...
 
मुसीबतें, तकलीफों से तुम घिर ना पाओगे
तुम्हारे सामने दीवार बन जाउंगी
हाँ, मैं तुझमें मिल कर 
उनके सामने चट्टान बन जाऊंगी...

गुज़ारिश बस इतनी सी है
मैं तुझमें हूं,तुम भी मुझमें बने रहो
फिर मोहब्बत मुकम्मल यूँ ही हो जाएगा
तुम्हारी हर सांस जब मैं बन जाऊंगी....

©ईsha roज़ी
  #mohabbat #Pyar #mukammalishq #isharozymoses #Nojoto #nojotostreaks MM Mumtaz Sonu Goyal Sk Manjur Aditya kumar prasad priyanka gupta (gudiya)  
IshQपरस्त