जलाए जा रहे हो जहां को, कभी अंधेरे में चिराग जलाया भी है, हक़ीक़त क्या है, उससे वाकिफ़ भी हो, पर हक़ीक़त में हक़ीक़त को अपनाया भी है, मुहब्बत बहुत है तुम्हें, ख़ुदा से, मज़हब से, कभी माँ बाप को प्यार का एक निवाला खिलाया भी है, आवाम की बस्तियां यूं झटके में उजाड़ देते हो, कभी किसी बेसहारे का घर बसाया भी है, किसी की मांग उजड़ी है, किसी की गोद सुनी है, कभी किसी बच्चे के सर पर हाथ फिराया भी है, तुम न हिन्दू हो, न मुसलमां हो, जानें कैसे इंसान हो, कभी अपनी बहादुरी को असलियत में आज़माया भी है, किसी रोज़ जो पड़ गया, ये दाव उल्टा तुम पर ही, तुम्हारे चाहने वालों के हालात पर, कभी गौर फ़रमाया भी है ।।। ✍️ आकाश ठाकुर #12quote #akash #akashthakur #nojoto #delhi Ritika Rajput Sachin sharma Pranshi Singh Shayar ՏʅԺԺнΛʀтн