मुनव्वर ने भेजा मुनव्वर को मुनव्वर में मिलने की खातिर। मुनव्वर मिल गया झब्बर से ,डाबर के इशारों पर जाहिर।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुनव्वर" "munavvar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जगमग, प्रकाशित, रोशन, उज्ज्वल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है illuminated, splendid, enlightened. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्रकाशित शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुनव्वर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हम अहल-ए-क़फ़स तन्हा भी नहीं हर रोज़ नसीम-ए-सुब्ह-ए-वतन यादों से मोअत्तर आती है अश्कों से मुनव्वर जाती है