समानता का भाव देश मेरा अखंडता व समानता के भावों से भरा, जग में सबसे महान है। इसकी सोंधी-सोंधी मिट्टी पर हर देशवासी का दिल-ओ-जान कुर्बान है। तीन रंगों से रंगा प्यारा हमारा तिरंगा भारत देश की जान व पहचान है। गंगा, जमुना व त्रिवेणी नदियांँ मांँ सम शोभा बढ़ाती पाती सम्मान हैं। ईर्ष्या, द्वेष और नफरत का देशवासियों के दिलों में नहीं कोई स्थान है। प्रेम, अहिंसा व विश्व बंधुत्व की भावना ही इसकी एक मात्र पहचान है। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, अनेकता में एकता ही इसका अभिमान है। विश्व बंधुत्व, प्रेम, अहिंसा और वसुधैव कुटुंबकम् ही जिसकी पहचान है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैली विभिन्नताओं से नहीं कोई अंजान हैं। रोम रोम में बसता,.सबसे प्यारा जगत में सबसे न्यारा अपना हिंदुस्तान है। #समानताकाभाव #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC23 #विशेषप्रतियोगिता #yqbaba #yqdidi