तुम्हारे जाने के बाद जो बचती है थोड़ी सी सच बताऊं तो मुझे वो रमक भी नहीं चाहिए ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रमक़" "ramaq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है थोड़ी सी जान, रही सही ज़िन्दगी, अंतिम प्राण एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है little life, last life. अब तक आप अपनी रचनाओं में थोड़ी सी जान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रमक़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हो वहम की दस्तक कि किसी पाँव की आहट जीने के लिए कुछ तो रमक़ चाहिए मुझ को