Nojoto: Largest Storytelling Platform

बलात्कार पीड़िता जब फल व सब्जी लेने जाती है तो फल

बलात्कार पीड़िता जब फल व सब्जी लेने जाती है तो फल व सब्जी वाले चाकू दिखाकर डराते है। महीनों डर के माहौल में बिताये है मैंने। बाद में साहस कर ये चाकू उठा उन्हें अन्दर रखने का निर्देश दिया मैंने। न सुनने पर मैंने खुद उनके चाकू उठा इस तरह रखे उनके ठेलो पर कि कोई तुरन्त मुझ पर वार न कर सके।

©Babita Wadhwani
  #Rape #बलात्कार गरीब ठेले वाले बनकर बलात्कार पीड़िता को डरा नहीं सकते ये। ग़रीबी के नाम पर खुलेआम अपराध हुआ मानसरोवर जयपुर बाजार में।

#Rape #बलात्कार गरीब ठेले वाले बनकर बलात्कार पीड़िता को डरा नहीं सकते ये। ग़रीबी के नाम पर खुलेआम अपराध हुआ मानसरोवर जयपुर बाजार में। #ज़िन्दगी

132 Views