Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादें तेरी अक्सर रुला जाती हे पर इन आँसुओं

यादें  तेरी  अक्सर  रुला  जाती  हे
पर  इन  आँसुओं  में  एक  सुकून  सा  आता  है।


जो  ग़म  तेरे  बिना  जी  रहा  हुं
वो  अब  मेरा  हमसफ़र  बन  गया  है।


तेरी  हर  बात  अब‌  दिल  में  बस  गई  है
और  इस  दर्द  से  एक  अजीब  रिश्ता  जुड़  गया  है।


तेरी  यादें  कड़वी  तो  हे  पर  मीठी  भी लगती  हे
इनमें  बसा  हर  लम्हा  अब  अपना  सा  लगता  है।


रोना  भी हे   और  जीना  भी  इन्हीं  मे  हे
तेरी  यादों  का  ये  सिलसिला  बेवजह  सा  लगता  है।


रुलाती  हैं  ये  आँखें   मगर  फिर  भी
तेरे  साथ  का  एहसास  अच्छा  भी  लगता  है।


Miss   you   maa.......

©Manthan's_kalam #maa #NojojoHindi #Nojoto  कविताएं हिंदी कविता #mummy
यादें  तेरी  अक्सर  रुला  जाती  हे
पर  इन  आँसुओं  में  एक  सुकून  सा  आता  है।


जो  ग़म  तेरे  बिना  जी  रहा  हुं
वो  अब  मेरा  हमसफ़र  बन  गया  है।


तेरी  हर  बात  अब‌  दिल  में  बस  गई  है
और  इस  दर्द  से  एक  अजीब  रिश्ता  जुड़  गया  है।


तेरी  यादें  कड़वी  तो  हे  पर  मीठी  भी लगती  हे
इनमें  बसा  हर  लम्हा  अब  अपना  सा  लगता  है।


रोना  भी हे   और  जीना  भी  इन्हीं  मे  हे
तेरी  यादों  का  ये  सिलसिला  बेवजह  सा  लगता  है।


रुलाती  हैं  ये  आँखें   मगर  फिर  भी
तेरे  साथ  का  एहसास  अच्छा  भी  लगता  है।


Miss   you   maa.......

©Manthan's_kalam #maa #NojojoHindi #Nojoto  कविताएं हिंदी कविता #mummy