Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाइफ मैं कुछ दोस्त स्मार्टफोन्स जैसे होते हैं जो

लाइफ मैं  कुछ दोस्त स्मार्टफोन्स जैसे होते हैं  जो टाइम टु टाइम उप टू डेटेड होते रहते हैं...
और कुछ होते है कीपैड के फ़ोन जैसे , वही टू जी ब्लैक  इन वाइट फ़ोन जो घर में माँ के पास होता हैं .....जो स्मार्टफोन्स जैसे दोस्त होते है वो सिर्फ खुद को स्मार्ट समझते हैं और जिस तरह स्मार्टफोन्स एक बार अपडेट होने के बाद पिछला सब कुछ भूल कर अपने आप को और बेहतर बनाने की चहां मैं आगे निकल पड़ता है उसी प्रकार स्मार्टफोन्स केटेगरी के दोस्तों  को भी आपके साथ बिताये गए पिछले लम्हो की कोई परवाह नहीं होती ...वो खुद को और बेहतर बनाने की रहा मैं सब कुछ भूल चुके है ....और दूसरी तरफ कीपैड वाले मोबाइल जैसे दोस्त , वैसे के वैसे ही  रहते है जैसा आप घर पर अपनी माँ के मोबाइल को छोड़ कर आते हो .....उनसे आप जब भी मिलो वो दिल से मिलते हैं ... ओवरस्मार्टनेस का उनमे कोई दिखावा नहीं होता ......

अगर स्मार्टफोन एक बार हाथ  से छूट कर गीर गया तो वो बिगड़ जाता है .....मगर टू जी वाले फ़ोन को आप गुस्से मैं पटक भी दो तो उसका ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ता .......मगर आज के दौर  मैं इंसान को स्मार्टफोन्स जैसा दोस्त ही चाहिए  भले ही वो उनके पॉकेट की गर्मी से बहार का हो ... टू जी  फ़ोन जैसे  दोस्त आज भी महीनो से घर के किसी कोने मैं पड़े हैं ......इससे पहले की उनकी बैटरी डेड हो जाए जा कर उनको  पुरानी यादो के चार्जर से थोड़ा चार्ज कर दीजिये

©Guru kkc #hindi_quotes  #Fridndship 

#Rose
लाइफ मैं  कुछ दोस्त स्मार्टफोन्स जैसे होते हैं  जो टाइम टु टाइम उप टू डेटेड होते रहते हैं...
और कुछ होते है कीपैड के फ़ोन जैसे , वही टू जी ब्लैक  इन वाइट फ़ोन जो घर में माँ के पास होता हैं .....जो स्मार्टफोन्स जैसे दोस्त होते है वो सिर्फ खुद को स्मार्ट समझते हैं और जिस तरह स्मार्टफोन्स एक बार अपडेट होने के बाद पिछला सब कुछ भूल कर अपने आप को और बेहतर बनाने की चहां मैं आगे निकल पड़ता है उसी प्रकार स्मार्टफोन्स केटेगरी के दोस्तों  को भी आपके साथ बिताये गए पिछले लम्हो की कोई परवाह नहीं होती ...वो खुद को और बेहतर बनाने की रहा मैं सब कुछ भूल चुके है ....और दूसरी तरफ कीपैड वाले मोबाइल जैसे दोस्त , वैसे के वैसे ही  रहते है जैसा आप घर पर अपनी माँ के मोबाइल को छोड़ कर आते हो .....उनसे आप जब भी मिलो वो दिल से मिलते हैं ... ओवरस्मार्टनेस का उनमे कोई दिखावा नहीं होता ......

अगर स्मार्टफोन एक बार हाथ  से छूट कर गीर गया तो वो बिगड़ जाता है .....मगर टू जी वाले फ़ोन को आप गुस्से मैं पटक भी दो तो उसका ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ता .......मगर आज के दौर  मैं इंसान को स्मार्टफोन्स जैसा दोस्त ही चाहिए  भले ही वो उनके पॉकेट की गर्मी से बहार का हो ... टू जी  फ़ोन जैसे  दोस्त आज भी महीनो से घर के किसी कोने मैं पड़े हैं ......इससे पहले की उनकी बैटरी डेड हो जाए जा कर उनको  पुरानी यादो के चार्जर से थोड़ा चार्ज कर दीजिये

©Guru kkc #hindi_quotes  #Fridndship 

#Rose
gurukkc8534

Guru kkc

New Creator