Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें, सारी रात आकाश

मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें, 
सारी रात आकाश के तारे गिन गिनकर, 
कभी खुद को बिछौना बना कर धरती पर, 
और कभी धरती को अपना बिछौना समझकर, 
सिकुड़  कर,  डर  कर,  सहम  कर, 
अतीत मेरा गुज़रा था  सड़कों पर, 
हुआ करती थी तब मेरी, अपने आप से बातें, 
मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें।

जाग कर कटतीं हैं, आज भी रातें, 
मगर गतिमान समय के धुंधले अन्धेरे पर, 
प्रगतिवादिता का ढोंग रचा कर, 
ऊपर वालों को कुछ दे दिला कर,
और नीचे वालों को थोड़ा डाँट डपटकर,
अतीत के याद आते ही ज़मीर को सुलाकर, 
अपने ही साथ भूलकर सभी रिश्ते नाते, 
मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें । Diary 15.02.2008

#बिछौना 
#गतिमान 
#प्रगतिवादिता
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqhindi
मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें, 
सारी रात आकाश के तारे गिन गिनकर, 
कभी खुद को बिछौना बना कर धरती पर, 
और कभी धरती को अपना बिछौना समझकर, 
सिकुड़  कर,  डर  कर,  सहम  कर, 
अतीत मेरा गुज़रा था  सड़कों पर, 
हुआ करती थी तब मेरी, अपने आप से बातें, 
मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें।

जाग कर कटतीं हैं, आज भी रातें, 
मगर गतिमान समय के धुंधले अन्धेरे पर, 
प्रगतिवादिता का ढोंग रचा कर, 
ऊपर वालों को कुछ दे दिला कर,
और नीचे वालों को थोड़ा डाँट डपटकर,
अतीत के याद आते ही ज़मीर को सुलाकर, 
अपने ही साथ भूलकर सभी रिश्ते नाते, 
मैंने जाग जाग कर काटीं थी कई रातें । Diary 15.02.2008

#बिछौना 
#गतिमान 
#प्रगतिवादिता
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqhindi
juhigrover8717

Juhi Grover

New Creator