Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये कविता उस बालक की आवाज है जो एक तरफ तो इतना साहा

ये कविता उस बालक की आवाज है जो एक तरफ तो इतना साहासी है कि खुद उस बेरहम मौसम को ललकार रहा है तो वहीं उसका ह्रदय भावुक होकर कुछ मांग भी रहा है।
यूं तो दुनिया में सभी तरह का दर्द दुःख मौजूद है और कोई उसके लिए पूरी तरह से कुछ करे न करे पर हम ये जरूर देखे की हम किस भविष्य की ओर जा रहे है जहां गरीब और गरीब होता जा रहा है।

किसी को मिला ये जीवन यूं ही बीत जाता हैं,
संवारो इसे भी जैसे अपना घर सजाया है
#quotes #cruelworld #life 
#nojotohindi #nojotopoem
atulsharma2688

Atul Sharma

New Creator

ये कविता उस बालक की आवाज है जो एक तरफ तो इतना साहासी है कि खुद उस बेरहम मौसम को ललकार रहा है तो वहीं उसका ह्रदय भावुक होकर कुछ मांग भी रहा है। यूं तो दुनिया में सभी तरह का दर्द दुःख मौजूद है और कोई उसके लिए पूरी तरह से कुछ करे न करे पर हम ये जरूर देखे की हम किस भविष्य की ओर जा रहे है जहां गरीब और गरीब होता जा रहा है। किसी को मिला ये जीवन यूं ही बीत जाता हैं, संवारो इसे भी जैसे अपना घर सजाया है #Quotes #cruelworld #Life #nojotohindi #nojotopoem

290 Views