जैनस इनीशिएटिव्स के सौजन्य से वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
बहराइच जैनस इनीशिएटिव्स एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सौजन्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा अमीनपुर नगरौर में संचालित वृद्धाश्रम में डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग एक दर्जन अनुभवी चिकित्सको द्वारा वृद्धाश्रम के लगभग 80 संवासियों का निशुल्क परीक्षण, वजन माप, ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर की नाप, हृदय परीक्षण कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह व समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता मौजूद रहे। चिकित्सा शिविर में मौजूद अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिविर में आए हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का संवासी सूर्यलाल मिश्र ने बॉसुरी वादन से स्वागत किया।
सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि ऐसे स्थान पर आने से हमारी सोच में बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि यहॉ पर रहने वाले बुज़ुर्गों के बेटे बेटियों का दुर्भाग्य है कि उनके माता-पिता उनके साथ न रहकर यहॉ वृद्धाश्रम में अपनों से दूर जीवन बिता कर रहे हैं। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि वे वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत है। अलबत्ता उन्होंने जिम्मेदारान से कहा कि बुजुर्गों की सेवा करने में कतई लापरवाही न करें यह एक पुण्य कार्य है। सदर विधायक ने कहा कि उन्हें यहॉ आने का निरन्तर सौभाग्य प्राप्त होता है। बुजुर्गों के बीच बैठकर उन्हें जो अपनत्व की अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। वृद्धाश्रम में चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए उन्होंने सभी जिम्मेदारान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे बुजुर्गों को काफी मदद मिलेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बाल्यावस्था से लेकर वृद्धजनों हितार्थ अनेकों योजनाएं संचालित कर रखी है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्पूर्ण समाज कल्याण की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए, स्कूल जाने की अवस्थ #न्यूज़