Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ने मानवता के लिए, बड़ा दर्द सहा था। सभी मानव स

तुम ने मानवता के लिए, बड़ा दर्द सहा था।
सभी मानव समान हैं, तुमने ऐसा कहा था।
अहिंसा परमो-धर्म, को मूल मन्त्र बनाया,
दया को बड़े प्रेम से, हर घट मे बिठाया।
मगर आज यह दुनियाँ, कहाँ खड़ी  है ।
मानवता के सामने, स॔कट की घड़ी है।
जीयो और जीने दो, का तेरा मंत्र चाहिए।
जो सबको दे सुरक्षा, ऐसा तन्त्र चाहिए।
दुनियाँ आज युद्ध के, मुहाने पे खड़ी है।
आ भी जाओ महावीर, संकट की घड़ी है।


 नमस्कार लेखकों🌸

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियमहावीरस्वामी । 

"अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है। दूसरों के दु:खों को देखकर दुखी होना और उनके दर्द दूर करने का प्रयत्न करना अहिंसा है।" - महावीर स्वामी

Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और भगवान महावीर के प्रति अपने विचार प्रकट करें।
तुम ने मानवता के लिए, बड़ा दर्द सहा था।
सभी मानव समान हैं, तुमने ऐसा कहा था।
अहिंसा परमो-धर्म, को मूल मन्त्र बनाया,
दया को बड़े प्रेम से, हर घट मे बिठाया।
मगर आज यह दुनियाँ, कहाँ खड़ी  है ।
मानवता के सामने, स॔कट की घड़ी है।
जीयो और जीने दो, का तेरा मंत्र चाहिए।
जो सबको दे सुरक्षा, ऐसा तन्त्र चाहिए।
दुनियाँ आज युद्ध के, मुहाने पे खड़ी है।
आ भी जाओ महावीर, संकट की घड़ी है।


 नमस्कार लेखकों🌸

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियमहावीरस्वामी । 

"अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है। दूसरों के दु:खों को देखकर दुखी होना और उनके दर्द दूर करने का प्रयत्न करना अहिंसा है।" - महावीर स्वामी

Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और भगवान महावीर के प्रति अपने विचार प्रकट करें।