तुम ने मानवता के लिए, बड़ा दर्द सहा था। सभी मानव समान हैं, तुमने ऐसा कहा था। अहिंसा परमो-धर्म, को मूल मन्त्र बनाया, दया को बड़े प्रेम से, हर घट मे बिठाया। मगर आज यह दुनियाँ, कहाँ खड़ी है । मानवता के सामने, स॔कट की घड़ी है। जीयो और जीने दो, का तेरा मंत्र चाहिए। जो सबको दे सुरक्षा, ऐसा तन्त्र चाहिए। दुनियाँ आज युद्ध के, मुहाने पे खड़ी है। आ भी जाओ महावीर, संकट की घड़ी है। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियमहावीरस्वामी । "अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है। दूसरों के दु:खों को देखकर दुखी होना और उनके दर्द दूर करने का प्रयत्न करना अहिंसा है।" - महावीर स्वामी Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और भगवान महावीर के प्रति अपने विचार प्रकट करें।