Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Hindidiwas :- आज हिंदी दिवस है, और हिंदी भाषा हर

#Hindidiwas :- आज हिंदी दिवस है, और हिंदी भाषा हर एक हिंदुस्तानी के रोम रोम में बसी है । भले ही आज के इस दौर में अनेकों भाषाएं आई, फिर भी अपनी मातृभूमि भाषा हिंदी का कोई जवाब नहीं है । 

बचपन में जब हम सलेट पेन्सिल से लिखना पढना साथ साथ बोलना शुरु किये सच बोलूं तो आज के इस दौर में वो बचपन वो बात कहाँ रही । आज के इस दौर में मानो हर बच्चा डिजिटल होते जा रहा है । जैसे कुदरत ने उसे हर एक वो ज्ञान देकर भेजा है जिसे पाने के लिए ना जाने अपने गुरु से अपने हाथों पर कितनी छड़ियाँ खाई होंगी, और ना जाने मेरे गुरु की कितनी छड़ियाँ हमारी पिटाई करते करते टूट गई होंगी । आज भी वो स्कूल है जिस स्कूल में हमने पढना सिखा। और एक बात नब्बे के दशक में उस स्कूल का कोई कॉम्पीटितर नहीं था। बाद में तो अनेकों स्कूल आएं फिर भी उस समय के दौर में उस स्कूल का एक स्टेंडर्ड हुआ करता था । आज भी है पर समय के साथ सब बदलता है । आज की पढ़ाई बहुत टफ हो गई है । बच्चे दिन रात भी पढ़ें फिर भी अच्छे मार्क्स आएं गारंटी नहीं रहती । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Hindidiwas #Nojoto #Short #Tranding #Viral #Hindi #hindidivas #Matribhashahindi  #bachpan #Ranking