Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां मुद्दतों पहले मुस्कुराया था मैं तुझे देखने के


हां मुद्दतों पहले मुस्कुराया था मैं तुझे देखने के बाद...2
फिर उससे भी ज्यादा रोया मैं, तेरे चले जाने के बाद....।
हो इजाज़त अभी भी मुझे तो इक बार तुझे छू कर देखना चाहता हुं मैं,
 सुना है किसी और के होते नहीं वो तुझे हाथ लगाने के बाद।
इक वादा करो हर वादे से मुकर जाने के बाद...2
मिलने आओगी मुझसे, मेरे मर जाने के बाद।
हां जरूरी हो जायेगा ये भी उस दिन....2
देखुंगा तुझे जब पूरी तरह रकीब का हो जाने के बाद।

©duggu
  #Mulaayam #love #sad #heartbroken #milna #mohabbat #rakeeb #