Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेख़ुदी के मुहल्ले में फ़कीरी का काम रखते हैं दिल

बेख़ुदी के मुहल्ले में फ़कीरी का काम रखते हैं
दिल ही बेचते हैं जनाब हम दिल ही दाम रख़ते हैं

जो आसमा में रहता है उतरता नहीं हमारे आंगन
हम हर रात अर्श से फ़र्श तलक बाम रखते हैं

मुहब्बत कीजिये तो कायदे भी तो सीखिये हुज़ूर
दुआ ख़ुद करते हैं पर असर उसके नाम रखते हैं

तक़सीम करता है वो मगर ठीक से नहीं करता
ग़रीब को ग़म मिलते हैं अमीर आराम रख़ते 

छोटी सोच हो जिसकी उसे छोटा मत कहियेगा
ऐसे लोग सुना है के छोटे छोटे इन्तकाम रख़ते हैं

न बुलाना चाहो बज़्म में तो न बुलाना तुम हमको
ऐसे सामयीन ऐसी बज़्में हम सुबह शाम रख़ते हैं

Sandeep Saxena #RDV19
बेख़ुदी के मुहल्ले में फ़कीरी का काम रखते हैं
दिल ही बेचते हैं जनाब हम दिल ही दाम रख़ते हैं

जो आसमा में रहता है उतरता नहीं हमारे आंगन
हम हर रात अर्श से फ़र्श तलक बाम रखते हैं

मुहब्बत कीजिये तो कायदे भी तो सीखिये हुज़ूर
दुआ ख़ुद करते हैं पर असर उसके नाम रखते हैं

तक़सीम करता है वो मगर ठीक से नहीं करता
ग़रीब को ग़म मिलते हैं अमीर आराम रख़ते 

छोटी सोच हो जिसकी उसे छोटा मत कहियेगा
ऐसे लोग सुना है के छोटे छोटे इन्तकाम रख़ते हैं

न बुलाना चाहो बज़्म में तो न बुलाना तुम हमको
ऐसे सामयीन ऐसी बज़्में हम सुबह शाम रख़ते हैं

Sandeep Saxena #RDV19