Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद तेरी आती रहेगी... पर, तु न आएगा! ऐसे ही होली आ

याद तेरी आती रहेगी...
पर, तु न आएगा!
ऐसे ही होली आती रहेगी...
गुलाल न लग पाएगा!
फीके फीके से हैं हम...
तु न समझ पाएगा!
तेरे बिना ये होली भी...
बेरंग हो जाएगा!
चारों ओर रंगो के बरसात...
मेरे दिल न भीग पाएगा!
मजा और सजा को आंखों में छुपा लूं...
कोई भी देख न पाएगा!

©Aparna Nayak
  #HoliKeDin #sadthoughts #hindi_poetry #Holi 
#opensky_poet_quotes 
#opensky_poet