राधा जी ने निभाया श्रीकृष्ण से किया वादा जब कृष्ण वृंदावन छोड़ कर मथुरा की तरफ प्रस्थान करने लगे तो राधा से अंतिम विदा लेने यमुना के घाट पर पहुँचे। जहाँ राधे अपने पैर यमुना की लहरों में भिगोए कृष्ण की ही प्रतीक्षा कर रही थीं । जबसे उन्होंने श्रीकृष्ण का मथुरा जाने का मंतव्य जाना था तभी से राधे का मन व्याकुल था श्रीकृष्ण आए और राधा के पास बैठकर घंटो सांत्वना और वापस वृंदावन लौट आने के बहाने गिनाये आखिर विदा लेने का समय आ गया। कैसे कहूँ?? क्या कहूँ?? इन तमाम उलझनों के मध्य कई वादे कृष्ण से राधे ने लिए और कृष्ण ने राधे को किए। ©Krishnadasi Sambhavi #story #Radha #krishna_flute #Love #Bhakti #Shiddat #Prem #Nojoto #krishnadevotee राधा जी ने निभाया श्रीकृष्ण से किया वादा जब कृष्ण वृंदावन छोड़ कर मथुरा की तरफ प्रस्थान करने लगे तो राधा से अंतिम विदा लेने यमुना के घाट पर पहुँचे। जहाँ राधे अपने पैर यमुना की लहरों में भिगोए कृष्ण की ही प्रतीक्षा कर रही थीं । जबसे उन्होंने श्रीकृष्ण का मथुरा जाने का मंतव्य जाना था तभी से राधे का