Q. ए जिंदगी तू मुझे हर पल थाम लेना मैं संघर्ष करता रहूंगा !! ( कहानी इंसान की जिंदगी) "मुझे थाम लेना" इन ख्वाबों को अब कहीं छोड़ मत देना बेवजह आशंकित हो राह को मोड़ मत देना नींद का तामसी सुख सुख नहीं, एक भ्रम है मंजिल को पाने का मूल मंत्र सिर्फ श्रम है माया वृक्ष की छाया में राहों में रुक मत जाना आयेंगे थपेड़े वक्त के पर तू झुक मत जाना जीवन में जो ध्येय हो हर हाल में वो पाना है तैरकर या नाव में बैठ उसपार पर जाना है ओ कष्ट! तुम भले चारों याम लेना जब भी भटकूँ राह से ओ मन! मुझे थाम लेना दोस्तों जीवन में हर पल आगे बढ़ते रहिए मुझे पता है जीवन जीना इतना आसान कहां होता मेरे दोस्त बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता पल में पल गुजर जाएगी यह जिंदगी, यदि आज नहीं किया ना तो कल भी नहीं कर सकते और यदि कल भी नहीं किया ना तो परसों भी नहीं कर सकते और यदि परसों ने किया ना, आपने एक बहुमूल्य मनुष्य का जीवन गवा दिया है, !! जीवन में हर पल आगे बढ़ते रहिए !! (युवा लेखक-M.S) युवा लेखक-MS