Nojoto: Largest Storytelling Platform

करीब इस दिल के इक तू है बाकी मुझे कुछ पता नहीं ले

करीब इस दिल के इक तू है
बाकी मुझे कुछ पता नहीं
ले चल साथ तेरे इश्क़ के आशियाने में
जहाँ तू खो जाये मुझमें और हम खो जाये तुझमें कहीं
इबादत करते हैं हर रोज़ उस खुदा से 
जब तक रहे सांसे 
तब तक रहे दिल में मुक़द्दस इश्क़ यही
बाकी मुझे कुछ पता नहीं

©writer....Nishu...
  #kareeb dil ke

#kareeb dil ke

99 Views