Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल पल तड़प रहा हूँ मजबूरी के तले मैं भी कैसे तुझको

पल पल तड़प रहा हूँ मजबूरी के तले मैं भी कैसे तुझको मैं समझाऊँ
दूरी ना मंजूर है मुझे न ही तुझे, पर जो कोशिश कि कतरा भी तुझे पाने कि तो शायद हमेसा  को खो बैठूंगा मैं तुझे
 नहीं मंजूर मुझे तेरे उस पहले सुपर हीरो कि नजरों मैं तुझे गिरते देखना जिसकी उँगली पकड़कर
तूने चलना सीखा था
जिसकी तु सबसे प्यारी बिटिया है 
हँ बस मेरे पास देने को है तो बस एक उम्मीद
बस एक उम्मीद 
जो मुझे तुझसे जोड़े रखती है 
याद रख
तु मेरा हिस्सा है किस्सा होती तो भुला भी देता...

©Shivam rawat
  #Mjboor #miss_u #Hope