हां, इंतज़ार में रहती हूं तुम्हारे, ये सच में बहुत ही प्यारा सा है, मुझे अच्छा लगता है, तुम्हारा इंतज़ार करना, तुम्हें पता है, ये जो धड़कन होती है न, ये हर किसी के नाम से तेज़ नहीं होती, तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज़ सुन कर, ये धड़कन बढ़ जाती है, तुम जब तक चाहो मुझे गले से लगाए रखना, क्योंकि मसला नींद का नहीं सुकून का है, इतने दिनों बाद मिलने के जुनून का है, तुमसे क्या कहना होता है भूल जाती हूं, पर तब भी तुमसे ही बात करते रहना अच्छा लगता है..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #HumTum