Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन नैनों में ना जाने कितने सपने संजोए बैठी है वो

इन नैनों में ना जाने कितने सपने संजोए बैठी है वो 
लब हैं खामोश, आँखों से सब कहती है वो 

इंतज़ार है उसे उस एक शख़्स का 
जिसपर जान निसार करती है वो 

देखती है जब भी वो आईना 
ख़ुद को देखकर लजाती है वो 

शर्म की लालिमा छा जाती है चेहरे पर 
जब उनसे रूबरू होने का सोचती है वो 

नहीं चाहती ज्यादा कुछ वो ज़िंदगी से 
सिर्फ़ एक खूबसूरत ज़िंदगी की तलबगार है वो

©Poonam Suyal
  #MemeBanao 
#poonamsuyal