Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये हार हमको स्वीकार है, हम आपके साथ है टीम एक-एक क

ये हार हमको स्वीकार है,
हम आपके साथ है टीम
एक-एक कर हर टीम को किया परास्त
फाइनल हार गये दुःख में पूरा राष्ट्र है
जब दर्शकों के लिए कठिन समय
तो सोचो जो टीम पूरे टूर्नामेंट जीती
उसके दिल पर क्या होगी बीती
ये हार स्वीकार है,
पूरी टीम खेली सिंह सी
हर टीम में भारत का खौफ था
डर सा माहौल होता जब शमी बुमराह का ओवर होता
बैटर भी डर जाता जब बोल जडेजा के पास जाता
वो स्टार्ट की रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख
प्रतिद्वंदी टीम को पसीना था आता
वो गिल का रन बरसाना
कोहली का रिकार्ड बनाये जाना
श्रेयस सूर्या का चौके छक्कों में बालर को जवाब
सब याद हैं और रहेगा हमेशा याद
बस एकमात्र हार भी स्वीकार है,
सिराज का मैजिक कुलदीप की स्पिन
राहुल की बैटिंग और रिव्यू सलाह को सलाम हैं
पूरे टीम का प्रदर्शन रहा जोरदार है
बस एक ट्राफी का ही तो सारा मोहजाल हैं
बस एक हार हुई वो भी स्वीकार है।

©Priya Gour
  ❤🌸
#indianteam 
#Cricket 
#welost
#20nov 2:42