उसने अपने देश के लिए अपना सर्वश्व नौछावर कर दिया। वो भारतीय का बेटा क्रन्तिकारी बन कर देश के आजादी के लिए भारत माता की जय का नारा लगते अपने सहयोग की जलियाँ वाला बाग में देख कर उत्त्साहित था सभी अपनी भारत के आजादी की की योजनाएं बना रहे थे.वह बालक किसी कारण वाश उस बाग से दूर चला गया था। गोलियों की आवाज़ सुन कर वह भागा आया तब तक जनरल डायर ने गोलियों की बौछार से समस्थ निहत्थे लोगों को मौत के घाट उतार दिया था बड़ी निर्ममता से बूड़ो महिलाओ यहाँ तक की दूध मुहें बच्चों की भी हत्या कर दि मौत का जो नंगा नाच उसने खेला था इससे उस बालक के मन में और दृढ़ विश्वास पैदा कर दिया उन्हें यहाँ से भगाने का। उस बालक ने अपना समस्त जीवन इसी संघर्ष में बिता दिया और देश की सेवा में कुर्बान हो गया। ये कहानी उन गुमनाम क्रन्तिकारियो की हैं जिन्होंने अपना सब कुछ देश प्रेम में नौछावर कर दिया पर उनको कोई नहीं जनता। समस्त क्रन्तिकारी को भी सत सत नमन जो कहीं गुमनामी में हैं जिन्हे हम नहीं जानते। Trisha R S.... ✍️ #Desh_ke_liye #lamho_ki_guzarishey #drshbhakti #republicday