कटाक्ष का तोहफा मिला हमें, जीवन का एक नया रंग दिखला हमें। हंसी उठी जब उसके होंठों पर, जाने क्यों दिल में खुशी भर गई हमें। उसके नज़रों में छुपी थी ताकत, जो दिल में थी वो खुल के आई हमें। जब भी उसकी नज़रों से टकराते हम, हमारे दिल में नया जोश भर जाता हमें। कटाक्ष की ताकत को जाना हमने, उसके साथ खुश रहना सीखा हमने। जीवन में अब हम खुल के हंसते हैं, कटाक्ष का तोहफा जो दिल में बसता है हमें। ©KhaultiSyahi 7 apr 23 12:43 AM #BeOriginal sarcasm #sarcastic love life #truth intelligence have this #weapon of sarcasm #khaultisyahi #MyPoetry #mypoems #poem #Poet