बाल दिवस बोलो बच्चो, हम किसके लिये मनाते हैं? किसके लिये उपहार मिठाई, बोलो लेकर आते हैं? विविध प्रकार के खेलों का हम, क्यों करते हैं आयोजन? बोलो बच्चो बाल दिवस का, क्या होता है प्रयोजन? सब बच्चों ने एक ही स्वर में, कहा ये दिवस हमारा है। खेलों का आयोजन भी तो, हमारे लिये ही सारा है।। ये उपहार मिठाईयाँ सब, हम सभी में बाँटे जायेंगे। नाना प्रकार की प्रतियोगिताओं, में सब खेल दिखाएंगे।। जो भी अच्छे खेलेंगे हम, उनको मिलेंगे ये उपहार। आज हमारे लिए हुई है, मिठाईयों की सारी भरमार।। नेहरू जी के जन्म दिवस पर, बन गया बाल दिवस त्योहार। कहते हैं चाचा नेहरू करते, थे सब बच्चों से प्यार।। ©bhishma pratap singh #बाल दिवस#हिन्दी कविता#काव्य संकलन #भीष्म प्रताप सिंह#इतिहास और पौराणिक कथा#ChildrensDay#नवंबर क्रिएटर