Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में जो मिला उसे स्वीकार तो कर खुद को ऊर्जाव

जिंदगी में जो मिला उसे स्वीकार तो कर
खुद को ऊर्जावान एक किरदार तो कर
सात्विक प्रयास करना आपके वश में है
खुद को खुद का प्रबल पतवार तो कर
जिंदगी में जो मिला........
फल ईश्वर के हाथ है और कर्म तुम्हारे
अपने परिश्रम से हर सपना साकार तो कर
दोष मढ़ने में समय क्यों गुजारता है भला
अपने प्रयासों पर भी थोड़ा विचार तो कर
जिंदगी में जो मिला........
मुफ्त के कोटे से भगवान ने मानव बनाया
कर्म के कुरुक्षेत्र में अर्जुन सा वार तो कर
फिर देख जिंदगी कैसे जगमगाती है "सूर्य"
कभी खुद से खुद की आखें चार तो कर
जिंदगी में जो मिला.........

©R K Mishra " सूर्य "
  #स्वीकार  Ashutosh Mishra Sethi Ji Rama Goswami Kanchan Pathak भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन